नागौर : लोगों की बेपरवाही इस कदर कि एक ही दिन में इकठ्ठा हुआ 6.88 लाख का जुर्माना

प्रदेशभर में 10 मई से सख्त लॉकडाउन की शुरुआत हुई हैं जो कि 24 मई तक जारी रहने वाला हैं। प्रशासन सख्ती दिखा रहा हैं और बेपरवाही लोगों पर कारवाई कर रहा हैं। लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों की बेपरवाही इस कदर है कि बीते दिन नागौर में पुलिस-प्रशासन ने एक ही दिन में लॉकडाउन गाइडलाइन पालना की अवहेलना करने वालों से 6 लाख 88 हजार 353 रूपये का जुर्माना वसूला है। सख्त लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन की ओर से कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर की गई कार्रवाई में बिना मास्क घूम रहे 211 लोगो का चालन काटकर 1 लाख 2 हजार रूपये, सोशियल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 3452 लोगो का चालन काटकर 4 लाख 99 हजार 153 रूपये, गैर अनुमत दुकानें खोलने पर 276 दुकानों को सीज करने की कार्रवाई और पुलिस विभाग द्वारा 637 लोगों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई कर 87 हजार 200 का जुर्माना वसूला गया है।

मई माह में वसूला 32.62 लाख रूपये का जुर्माना

मई माह के पहले 10 दिनों में प्रशासन की ओर से कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर की गई कार्रवाई में बिना मास्क घूम रहे 1127 लोगो का चालन काटकर 5 लाख 27 हजार 100 रूपये, सोशियल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 20784 लोगों का चालन काटकर 21 लाख 27 हजार 300 रूपये, 22 विवाह समारोह स्थल पर कार्रवाई कर 1 लाख 79 हजार 500 रूपये, गैर अनुमत दुकाने खोलने पर 385 दुकानों को सीज करने की कार्रवाई और पुलिस विभाग द्वारा 3479 लोगों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई कर 4 लाख 23 हजार 200 का जुर्माना वसूला गया है।

अप्रेल माह में 39 लाख से ज्यादा का जुर्माना

इससे पहले अप्रैल माह में प्रशासन की ओर से कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर की गई कार्रवाई में बिना मास्क गम रहे 3780 लोगो का चालन काटकर 11 लाख 45 हजार 780 रूपये, सोशियल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 13927 लोगो का चालन काटकर 15 लाख 3 हजार 870 रूपये, 35 विवाह समारोह स्थलों पर कार्रवाई कर 3 लाख 10 हजार एक सौ रूपये, गैर अनुमत दुकाने खोलने पर 108 दुकानदारों पर 13 हजार 500 रूपये और पुलिस विभाग द्वारा 7218 लोगों पर एमवी एक्ट में कार्रवाई कर 9 लाख 47 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया था।