उत्तराखंड में 31 हजार पार हो गए कोरोना सक्रिय मामले, मिले 3064 नए संक्रमित, 11 मौतें

उत्तराखंड में कोरोना का दौर जारी हैं जहां कोरोना के संक्रमितों की स्थिति तो स्थिर हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में सोमवार को 3064 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। सोमवार को सक्रिय मामले भी 31 हजार पार हो गए हैं। वर्तमान में 31280 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.32 प्रतिशत और संक्रमण दर 11.76 प्रतिशत दर्ज की गई है। आज 2985 संक्रमित ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को देहरादून में 870, हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, ऊधमसिंह नगर में 529, अल्मोड़ा में 148, चमोली में 169, टिहरी में 58, पौड़ी में 306, बागेश्वर में 67, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 25, उत्तरकाशी में 99 और चंपावत जिले में 28 संक्रमित मिले हैं। अब तक 7491 मरीजों की मौत हो चुकी है। इन्हें मिला कर 356331 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। कुल संक्रमितों की संख्या 403465 पहुंच गई है।