राजस्थान में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन मिले रिकॉर्ड 3007 नए मरीज, जयपुर में 551

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3007 केसों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं आज 16 लोगों की मौत भी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 551 मरीज है, जो जयपुर के अब तक के समय में सर्वाधिक एक दिन में मिले केस है। जयपुर में 4 लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञों की माने तो सर्दी में संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका है, ऐसे में अब पहले से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी, तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है।

राजधानी जयपुर की बात करें तो आज यहां सर्वाधिक केस झोटवाड़ा से 35 आए है। इसके अलावा मानसरोवर से 31, सोडाला से 25, महेश नगर से 28, टोंक फाटक से 20 और टोंक रोड क्षेत्र से 19 केस मिले है। इनके अलावा जवाहर नगर, जगतपुरा, गोपालपुरा, दुर्गापुरा, बनीपार्क, अजमेर रोड, वैशाली नगर, प्रताप नगर, सांगानेर, शास्त्री नगर सहित अन्य ऐसे स्थान है जहां 10 से ज्यादा केस मिले है।

इन जिलों की स्थिति चिंताजनक

आज जारी रिपोर्ट को देखे तो सबसे ज्यादा खराब स्थिति जयपुर के बाद दूसरे नंबर पर जोधपुर में रही, जहां केसों की संख्या 444 रही। इसके अलावा बीकानेर में 215, अजमेर में 210 और कोटा में 203 मरीज मिले है। वहीं पूरे देश में जिस भीलवाड़ा मॉडल की बात कहकर वाही-वाही लूटी जा रही थी वहां आज 128 केस सामने आए है। वहीं गंगानगर में 115, अलवर में 139, सीकर में 95 और नागौर में 94 केस मिले है।