रेवाड़ी : कांवड़ यात्रा बैन होने के बाद डाकघर की पहल, अब घर बैठे मिलेगा 30 रुपए में गंगाजल

कोरोना के कारण इस बार कांवड़ यात्रा पर बैन लगाया गया हैं और भक्तगण गंगाजल लेने गंगोत्री-हरिद्वार नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में डाकघर की अनोखी पहल के चलते भक्तगणों की आस्था पूरी होगी क्योंकि अब डाकघर आपको घर बैठे 30 रुपए में गंगाजल पहुंचाने का काम करेगा। डाक विभाग गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ व नारनौल ने अपने सभी डाकघर में लोगों के लिए घर बैठे गंगाजल मंगवाने की सुविधा शुरू की है। 300 मिलीलीटर गंगाजल की बोतल सिर्फ 30 रुपए में डाकघर से खरीदी जा सकती है।

गंगाजल की बोतलें तीर्थ स्थल गंगोत्री व हरिद्वार से मंगवाई गई हैं। डाकघर में गंगोत्री व हरिद्वार से मंगवाई गई सभी बोतलें पूरे धार्मिक रीति रिवाज को ध्यान में रखते हुए भरवाई गई हैं तथा सुरक्षित तरीके से डाकघर में आई हैं। इसलिए डाकघर से गंगाजल खरीदकर लोग बेफिक्र होकर शिवालय में गंगाजल चढ़ा सकते हैं।

नारनौल डाकपाल कृष्णा देवी ने बताया कि शिवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए गंगोत्री से गंगाजल की बोतलें मंगवाई गई हैं, ताकि आमजन को गंगाजल के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। अपनी धार्मिक आस्थाएं पूरी करने के लिए डाक विभाग ने यह पहल की है। रेवाड़ी डाक विभाग के अधिकारी ब्रह्मप्रकाश यादव ने बताया कि शुरू में हमने 50 बोतलें गंगाजल की मंगवाई थीं। ये सारी बोतलें बिक चुकी हैं। एक दिन पहले ही हमने 100 बोतल का और ऑर्डर दिया है। आज शाम तक ऑर्डर आ जाएगा।