चंडीगढ़ : अपराधी सुबह के समय दे रहे वारदात को अंजाम, बेसबॉल से हमला कर दो फल विक्रेताओं से लूटे 30 हजार

बढ़ते अपराधों का मामला आमजन की चिंता बढ़ाने वाला हैं। पहले अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया जाता था। लेकिन अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि सुबह के समय में वारदात होने लगी हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला चंडीगढ़ में जहां शुक्रवार तड़के दो बदमाश बुलेट पर सवार होकर आए और उनके पास बेसबॉल का डंडा भी था। ओआस दिखाने के बहाने फल विक्रेताओं पर बेसबॉल से हमला कर 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। हैरानी की बात है कि तीन मिनट में मौके पर पहुंचने का दम भरने वाली पुलिस वारदात स्थल पर एक घंटे बाद पहुंची। नतीजतन दोनों घायल एक घंटे तक सड़क पर बेसुध पड़े रहे।

इससे नाराज परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बोले..साहब, अब क्यों अस्पताल पहुंचा रहे हो। हंगामे के बाद पीड़ितों को जीएमएसएच-16 पहुंचाया गया, जहां मनीमाजरा के शास्त्री नगर निवासी पोशाकी लाल (40) के दाहिने हाथ में डॉक्टरों ने फैक्चर बताया, जबकि बापूधाम निवासी प्रमोद (20) की जांघों पर गंभीर चोटें आई हैं।

उनके रिश्तेदार अजीत सिंह ने बताया कि वह मनीमाजरा के शास्त्री नगर निवासी हैं। वह सभी फल बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे वह सेक्टर-17 स्थित सब्जी मंडी में थे। भाई मंजीत ने फोन पर बताया कि सेक्टर-7/19 की डिवाइडिंग पर प्रमोद को बुलेट सवार दो बदमाश पीटकर रुपये छीनकर फरार हो गए।

इसके बाद वह दोस्त की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर मौके पर पहुंचा। पता चला कि सेक्टर-8/18 रोड पर उनके चाचा पोशाकी लाल भी बेसुध हालत में हैं। प्रमोद को एक्टिवा से सेक्टर 8/18 लाया गया और एक बार फिर पुलिस को फोन किया। आरोप है कि 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद काफी देर तक कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। इस दौरान दोनों लोग सड़क पर बेसुध पड़े रहे। करीब 5 बजे पुलिस के मौके पर पहुंचने पर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद किसी तरह से मामला शांत करवाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

बिना हेलमेट पहने बुलेट सवार दोनों आरोपी गमछा लपेटे सेक्टर-17 मध्यमार्ग से रोंग साइड से आकर पहले पोशाकी लाल पर हमला कर 20,600 रुपये और अगले चौक सेक्टर-7/19 पर प्रमोद से 10 हजार रुपये लूट लिए। दोनों पीड़ित शहर के अलग-अलग हिस्सों में रेहड़ी पर फल बेचने का काम करते हैं। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने लूटपाट की धारा में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रमोद ने सेक्टर-26 थाना पुलिस को शिकायत देने से इनकार कर दिया है।