सीकर : सांवली कोविड अस्पताल में दहशत का माहौल, 24 घंटे में 30 ने गंवाई अपनी जान

कोरोना ने अपना कोहराम मचा रखा हैं और आए दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। सीकर में दिनों दिन कोरोना की दहशत बढ़ती ही जा रही हैं। बीते 24 घंटे सबसे घातक साबित हुए जहां अकेले सांवली कोविड अस्पताल में 30 लोगों की मौत हो गई। इनमें 1 पॉजिटिव और 29 कोरोना संदिग्ध हैं। कोविड अस्पताल का दृश्य किसी के भी रौंगटे खड़े कर सकता था। हर 45-50 मिनट में एक शव बाहर आ रहा था। बाहर खड़े थे मृतकों के बेबस परिजन। हर उम्र के लोगों की जान ये वायरस ले रहा है। मृतकों में सेवा गांव का 26 साल का सुरेश भी था तो 77 साल के देशराज भी।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में गुरुवार को मौतों का आंकड़ा 8 बताया गया है। बेकाबू संक्रमण को काबू में करने के बजाय स्वास्थ्य विभाग मौतों के आंकड़ों को काबू करने या यूं कहें कि छिपाने में लगा हुआ है। सांवली कोविड हॉस्पिटल में बुधवार शाम 7 बजे से गुरुवार शाम 7 बजे तक 30 मौत हुई। इनमें महज एक मरीज की जांच हो पाई। जिसमें वह पॉजिटिव मिला है। बाकी मृतकों को फिलहाल कोरोना संदिग्ध मान रहे हैं। क्योंकि मरने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनका सैंपल लिया। इन्हें सांस लेने में तकलीफ थी।