मुंगेर में 110 फुट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को 28 घंटे बाद निकाला, सीएम नीतीश ने रेस्क्यू टीम को दी बधाई

बिहार के मुंगेर में 110 फुट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम सना को आखिरकार 28 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद एनडीआरएफ के दल ने बचाने में सफलता हासिल कर ली। जिले के एसपी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह ठीक है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी है ।

मुंगेर जिले में मंगलवार की शाम को करीब चार बजे एक बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची करीब 28 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सकुशल बाहर निकाल ली गई। मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गीयाचक मोहल्ला में एक घर के आंगन में समरसिबल बोरिंग के लिए किए गए 110 फुट गहरे बोरवेल में सना नाम की यह बच्ची मंगलवार को गिर गई थी। वह अपने ननिहाल आई हुई थी और खेलने के दौरान वह बोरवेल में गिर गई थी।

बता दें कि बच्ची को बचाने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ स्थानीय प्रशासन की टीमें लगी थीं। एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को बचाने के लिए 45 फुट गहरा गड्ढा खोदा था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रात 9.45 बजे सन्नो को बोरवेल से सकुशल निकाल लिए जाने पर खुशी एवं संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही परिजनों एवं बचाव दल के तमाम सदस्यों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने बचाव दल में शामिल आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जिला प्रशासन की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बाद भी सन्नो का बोरवेल से सकुशल निकाला जाना बेहतर टीम समन्वय का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने सना को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है और उसके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।