नागौर : बाइक पर आये 3 बदमाश और बंदूक की नोक पर दिया 22 लाख की लूट को अंजाम, CCTV फुटेज क्लियर नहीं

जिले के डेगाना शहर में गुरुवार रात बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां बाइक पर आये 3 नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 22 लाख की लूट को अंजाम दिया। बंदूक की नोक पर बदमाश ज्वैलर से 30 तोला सोने और 5 किलों चांदी सहित 3 लाख रुपये से भरा बेग लूटकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित ज्वैलर द्वारका प्रसाद से जानकारी लेने के बाद शहर के सभी इलाके के CCTV फुटेज खंगाले। लेकिन अंधेरे के चलते फुटेज साफ़ नहीं थे। कई जगहों पर CCTV खराब पड़े होने से फुटेज नहीं मिल पाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जिले भर में नाकेबंदी करा बदमाशों कि तलाश शुरू कर दी है।

ये घटना शारदा बाल स्कूल के पीछे ज्वैलर के घर के पास ही हुई। डेगाना निवासी ज्वैलर द्वारका प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात वो डेगाना की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के पास स्थित ज्वैलर शॉप को बंद कर पैदल-पैदल घर लौट रहे थे। घर पहुंचने से थोड़ा पहले अचानक पीछे से 3 बाइक सवार युवक आये। उनमे से एक युवक बाइक से नीचे उतरा और उनकी कनपटी पर बंदूक लगाते हुए उनके हाथ से 30 तोला सोने और 5 किलों चांदी के गहनों और 3 लाख रुपये नगदी से भरा बेग छीन लिया। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर भागे। ज्वैलर द्वारका प्रसाद ने बताया कि इस दौरान पहले तो वो डरे लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत जुटाते हुए पीछे से बदमाशों पर पत्थर फेंके। उनके अनुसार पीछे बैठे एक बदमाश के सिर में पत्थर लगने से उसके गहरी चोट भी आई। लेकिन बदमाश रुके नहीं। तेजी से हॉस्पिटल चौराहे होते हुए चान्दारुण फाटक की तरफ फरार हो गए।

पीड़ित ज्वैलर द्वारका प्रसाद ने बताया कि तकरीबन 19 लाख के सोने-चांदी के इन गहने शुक्रवार सुबह 9 बजे ग्राहक को देने थे। ग्राहक के घर में 21 नवंबर को शादी कार्यक्रम है। वहीं, गुरुवार दिन भर हुई बिक्री से 3 लाख रुपए नगदी जमा हुई थी। अब खुद की बर्बादी के साथ-साथ बड़ी चिंता ग्राहक के घर में शादी कार्यक्रम की हो रही है।