जयपुर : राहगीरों से फोन छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, बरामद हुआ एक लैपटॉप और 14 मोबाइल

राजधानी जयपुर में बीते कुछ दिनों से राहगीरों से मोबाइल छिनने की वारदातें बढ़ने लगी हैं। इसपर कारवाई करते हुए कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शिवदासपुरा पुलिस के सहयोग से राहगीरों से फोन छीनने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार हैं और उनसे एक लैपटॉप और 14 मोबाइल भी बरामद किए हैं। बदमाशों ने जयपुर के जवाहर नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, सांगानेर सदर, प्रताप नगर व शिवदासपुरा में एक दर्जन से ज्यादा लूट की वारदाते कबूली है।

एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि इंस्पेक्टर पन्ना लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने टोंक के उनियारा निवासी अजय मीना, दिलखुश उर्फ दिलू मीना व करौली के टोडाभीम निवासी गौरव मीना को शिवदासपुरा से पकड़कर 14 मोबाइल व 1 लेपटॉप बरामद कर लिया। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजय व दिलखुश आपस में मित्र है। दोनों जयपुर में अलग-अलग जगह पर राहगीरों से मोबाइल छीनकर 1500 से 2 हजार रुपए में गौरव को बेचते है।