कोटा : नाबालिग से गैंगरेप मामले में पकडे गए तीन और आरोपी, रिपोर्ट लिखवाने के लिए दिया था धरना

कोटा के सुकेत में नाबालिग से गैंगरेप का मामला आया था जिसमे आज और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इसी के साथ अबतक 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें 2 बाल अपचारी होने के कारण उनको निरुद्ध किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गैंगरेप मामले में बुधवार को बिट्टू उर्फ वारसी अब्बासी पुत्र शरीफ मोहम्मद निवासी कोटड़ी पुलिस चौकी के पास गुमानपुरा कोटा, नब्बू उर्फ नवाब पुत्र जाकिर अब्बासी निवासी मूर्ति चौराहा झालावाड़ व इंसाफ पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी जुल्मी रोड़ सुकेत हाल मिर्ची गली झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया है।

मामले को लेकर बुधवार को विधायक मदन दिलावर ने सुकेत में धरना दिया। इस दौरान दिलावर ने कहा कि पीड़िता के परिजन 25 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे थे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही की। बाद में परिजनों ने मुझे फोन किया। मैंने उसी वक्त थाने में फोन किया तो बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं, लेकिन थाने में आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं है। 10 दिन बाद जब पीड़िता घर पंहुची तो परिजन फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आए। दिलावर ने आरोप लगाया कि इस बार भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।