उत्तराखंड : 296 नए संक्रमितो के मुकाबले 990 मरीज हुए रिकवर, 12 की मौत

कोरोना का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितो के साथ अब मौतों का आंकड़ा भी घटने लगा हैं। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 296 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 12 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 990 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 17301 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3908 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 37 हजार 175 हो गई है। इनमें से तीन लाख 20 हजार 549 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6960 लोगों की जान जा चुकी है।

सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 8, चमोली में 10, चंपावत में सात, देहरादून में 76, हरिद्वार में 64, नैनीताल में 21, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में एक, ऊधमसिंह नगर में 24 और उत्तरकाशी में 37 मामले सामने आए हैं।

देश में 76 दिनों बाद मिले कोरोना के सबसे कम मरीज, मौतों की संख्या ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ने लग गई है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो कोरोना के 59,958 नए मरीज मिले है। यह आंकड़ा पिछले 76 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 अप्रैल को 53,237 मरीजों की पहचान हुई थी। इस वक्त जो सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रही है वह है रोजाना होने वाली मौतों की संख्या। बीते दिन 2,732 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को 1 लाख 17 हजार 232 लाख मरीज ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 60,056 की कमी हुई। देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में 9,08,547 एक्टिव केस हैं।