नागौर : कोरोना की रफ़्तार हुई बेकाबू, रिकॉर्ड तोड़ते हुए मिले 275 नए मरीज, 2 की मौत

हर गुजरते दिन के साथ जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है। मंगलवार शाम में आई कोरोना रिपोर्ट में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जिले में 275 नए मरीज मिले हैं। वहीं आज भी संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कोरोना के चलते 143 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1684 तक पहुंच गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 15233 तक पहुंच चुका है। तो वहीं 13406 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

सख्त लॉकडाउन के तहत प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए मंगलवार को गाइडलाइन उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 113 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया है। नागौर पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को नागौर सर्किल में 62, मूडण्वा सर्किल में 12, जायल सर्किल में 02, मेड़तासिटी सर्किल में 09, डेगाना सर्किल में 16 और डीडवाना सर्किल में 12, सहित कुल 113 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है। इन लोगों की RTPCR रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही संस्था से छोड़ा जाएगा।

पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत आज बिना मास्क पाये जाने पर 33 लोगों पर कार्यवाही करके 16500 रूपयें का जुर्माना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 913 कार्यवाही कर कुल 86800 रूपये का जुर्माना और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 287 चालान काटकर 38400 रूपये का जुर्माना वसूला गया और 40 वाहन जब्त किए गए है।

राजस्थान में कोरोना : दोगुने सैंपल जांचने के बावजूद वही रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 169 की मौत

राजस्थान में कोरोना से हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं जहां आंकड़ों में अजीबो-गरीब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 16080 नए संक्रमित मिले, जबकि रिकॉर्ड 169 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को संक्रमण की दर 40 फीसदी से ऊपर थी। तब पूरे राज्य में कुल 41,169 सैंपल की जांच की, जिसमें 16,487 पॉजिटिव निकले। वहीँ 13,198 लोग रिकवर हुए हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 83,851 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 16,080 पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी दर 19.17 फीसदी दर्ज हुई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य में संक्रमण दर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि 40-45 हजार की संख्या में जांच होने पर भी इतने ही पॉजिटिव आ रहे है, जितने 80-90 हजार की संख्या में सैंपल जांचने के बाद। इसी तरह रिकवरी रेट में भी अचानक बढ़ने के बाद गिरावट देखने पर अचम्भा-सा लगता है।

Corona India : लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से अधिक रहा रिकवरी का आंकड़ा

देश में मंगलवार को भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 282 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देशभर में 3 लाख 48 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को भी 3.55 लाख संक्रमित ठीक हुए थे और 3.29 लाख मरीज मिले थे। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। इस बीच चिंता की बात है संक्रमण से होने वाली मौतें। पिछले 24 घंटे में 4198 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 3,876 लोगों की मौत हुई थी।