मध्यप्रदेश में तीस हजार से नीचे आया कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा, आज मिले 2742 नए संक्रमित, 6 की मौत

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा घटता जा रहा हैं जो तीसरी लहर के ख़त्म होने की ओर इशारा कर रहे हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 2742 नए मामले सामने आए हैं। ऐसा ठीक एक महीने बाद हुआ हुआ हैं जब 3 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 जनवरी को तीन हजार से कम मामले आए थे। हैं। 24 घंटे में भोपाल में सर्वाधिक 531, इंदौर में 351 और जबलपुर में 98 नए केस आए हैं। रायसेन और सीहोर में 95-95 संक्रमित आए हैं। ग्वालियर में सिर्फ 34 केस मिले हैं। वहीँ कोरोना से छह संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई हैं। लेकिन चिंताजनक बात यह रही कि इसमें भोपाल के दो नवजात भी शामिल हैं। एक 14 दिन तो दूसरा 9 दिन में जिंदगी की जंग हार गया।

प्रदेश में 29,565 सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा भोपाल में 6082, इंदौर में 4386, जबलपुर में 1652, धार में 928, रायसेन में 812, उज्जैन में 811, विदिशा में 799, सीहोर में 777, सिवनी में 735, दमोह में 632, सागर में 589, शिवपुरी में 568, राजगढ़ में 547, होशंगाबाद में 531, पन्ना में 531, छतरपुर में 464, नरसिंहपुर में 463, देवास में 442, झाबुआ में 405, सतना में 399, खरगोन में 395, ग्वालियर में 387, बालाघाट में 350, गुना में 320, दतिया में 317, बेतूल में 312, छिंदवाड़ा में 310, उमरिया में 296, रीवा में 293, मंडला में 291, अनूपपुर में 278, हरदा में 277, टीकमगढ़ में 268, रतलाम में 257, मंदसौर में 246, कटनी में 230, खंडवा में 183, नीमच में 181, अलीराजपुर में 176, डिंडौरी में 151, आगर-मालवा में 146, बड़वानी में 144, मुरैना में 142, निवाड़ी में 139, सीधी में 99, श्योपुर में 85, अशोकनगर में 78, भिंड में 56, सिंगरौली में 25, बुरहानपुर में 24 एक्टिव केस हैं।