दौसा : नहीं दिख रहा कर्फ्यू का असर, नियमों को लेकर लोग बेपरवाह, आज आए 274 कोरोना पॉजिटिव केस

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में सख्ती बरती गई हैं और नियमों की पालना कराई जा रही हैं। लेकिन दौसा में कर्फ्यू का असर नहीं देखने को मिला रहा हैं और बाजारों में नियमों की अवेहलना करते हुए जमावड़ा लगा रहा। जिला मुख्यालय समेत उपखण्ड के बाजारों, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर लोगों की आम दिनों की तरह पर्याप्त भीड़ देखने को मिल रही है। जिले में मंगलवार को 274 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।

बांदीकुई शहर की सब्जी मंडी में प्रशासन ने जन अनुशासन कर्फ्यू की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे लोगों के चालान काटे और उनको चेतावनी गई कि भविष्य में गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकानें सीज कर दी जाएगी। सोमवार को बैठक में प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद आज थानाधिकारी राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम सब्जी मंडी पहुंची और अवमानना करने वालों के चालान काटे और निर्देश दिए कि तय समय पर प्रतिष्ठान बंद कर अनुशासन में रहकर व्यापार करें।

राजस्थान में हर सातवां सैंपल संक्रमित, 64 लोगों की मौत और 12,201 नए मामले

कोरोना हर दिन अपने रिकॉर्ड बना रहा हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बेतहाशा बढ़ता ही जा रहा हैं। राजस्थान में हर सातवां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा हैं जो उसकी भयावहता को दर्शाता हैं। बात करें बीते 24 घंटों के मामले की तो रिकॉर्ड 12,201 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की जान चली गई। जयपुर, जोधपुर कोटा में आज भी एक हजार से ऊपर केस मिले हैं। राज्य में पहली बार 85,843 सैंपल की एक दिन में जांच की गई। यह अब तक लिए गए एक दिन के सैंपल में सबसे ज्यादा है। इन सभी सैंपल में हर 7वां जांच में पॉजिटिव निकला है। इसी कारण राज्य में आज संक्रमण की दर 14.21% दर्ज की गई।