कोरोना की रफ्तार जरूरो कम हुई हैं लेकिन अभी तक पूरी तरफ से थमी नहीं हैं तो सावधानी बरतना बहुत जरूरी हैं। मंगलवार को उत्तराखंड में 16454 सैंपलों की जांच में 16180 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 274 नए संक्रमित मिले। वहीं 18 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 515 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3642 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 37 हजार 449 हो गई है। इनमें से तीन लाख 21 हजार 64 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6985 लोगों की जान जा चुकी है।
मंगलवार को मिले संक्रमितो में अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 12, चमोली में 07, चंपावत में 10, देहरादून में 57, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 26, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में 18, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 16, ऊधमसिंह नगर में 17 और उत्तरकाशी में 26 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना : बीते 15 दिनों में 10 लाख से ज्यादा एक्टिव केस में आई गिरावट
देश में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे है। मंगलवार को 62,176 कोरोना मरीज मिले वहीं, 1 लाख 7 हजार 710 ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,090 की कमी हो गई। बीते 15 दिनों में एक्टिव केस में 10 लाख 30 हजार 587 की गिरावट दर्ज की गई है। 1 जून को देश में 18 लाख 90 हजार 949 संक्रमितों का इलाज चल रहा था। अब यह आंकड़ा 8 लाख 60 हजार 362 तक पहुंच गया है। हालाकि, इस दौरान 2,539 की मौत भी हुई। देश में अब तक 2.96 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है वहीं, 2.83 करोड़ लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके है वहीं, अब तक 3.77 लाख लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। देश में अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 8.60 लाख है।