अलवर : तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, आज मिले 271 नए संक्रमित, बाजार में दिखी पुलिस की सख्ती

अलवर जिले में कोरोना का व्यापक असर देखने को मिला जहां लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार की बात करें तो आज 271 नए संक्रमित पाए गए। पिनान में एक व्यक्ति की काेरोना से मौत भी हुई है। इसी के साथ ही बाजारों में पुलिस की सख्ती भी देखने को मिली हैं। शाम पांच बजते ही बाजारों में दुकानों के शटर डाउन होने की आवाज आना शुरू हो गई थी। कई जगहों पर पुलिस पहुंची। ज्यादातर बाजार में दुकानदार खुद ही दुकानें बंद कर चल दए। अब ये बाजार 59 घंटे के बाद ही खुलेंगे। दो दिन के वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी 30 अप्रैल तक बाजार खुलने का समय शाम 5 बजे ही रहेगा। अलवर जिले में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। कभी 200 से ज्यादा तो कभी 300 से अधिक पॉजिटिव आने का क्रम कई दिनों से जारी है। तभी तो प्रशासन ने सख्ती की है। वहीं प्रदेश भी में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े ज्यादा आने लगे तो सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया है।

कहां से कितने पॉजिटिव मिले

अलवर शहर-99, बानसूर-7, बहरोड़-7, किशनगढ़बास-1, कोटकासिम-17, ल्क्ष्मणगढ़-5, मालाखेड़ा-7, मुण्डावर-17, राजगढ़-6, रामगढ़-1, रैणी-9, शाहजहांपुर-5 ,थानागाजी-4, भिवाड़ी-34, तिजारा-52

राजस्थान में बेकाबू कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 7,300 से ज्यादा नए मरीज, 31 की मौत

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आज पिछले 24 घंटे में सात हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को प्रदेशभर में सात हजार 359 नए मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 1201, अजमेर में 342, अलवर में 271, बांसवाड़ा में 25, बारां में 152, बाड़मेर में 26, भरतपुर में 95, भीलवाड़ा में 254, बीकानेर में 186, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ में 100, दौसा में 55, चूरू में 10, धौलपुर में 55, डूंगरपुर में 355, गंगानगर में 79, हनुमानगढ़ में 110, जैसलमेर में 28, जालोर में 28, झालावाड़ में 90, झुंझुनू में 45, जोधपुर में 1144, करौली में 42, कोटा में 664, नागौर में 78, पाली में 149, प्रतापगढ़ में 73, राजसमंद में 149, सवाई माधोपुर में 87, सीकर में 142, सिरोही में 204, टोंक में 88, उदयपुर में 792 नए केस मिल हैं। अब प्रदेश में 53 हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 53 हजार 867 हो चुकी है।