बीकानेर : धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सुबह की रिपोर्ट में आए केवल 270 मामले

कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। लेकिन सोमवार को बीकानेर से सुखद खबर सामने आई जहां सुबह की पहली रिपोर्ट में महज 270 पॉजिटिव केस आए हैं, जबकि शाम की रिपोर्ट आना अभी शेष है। बीकानेर में रविवार को सभी सेंटर्स पर कोरोना टेस्ट सीमित समय तक ही करने के कारण पॉजिटिव केस में अचानक कमी आई है। अकेले पीबीएम अस्पताल के कोविड आउटडोर पर ही 140 पॉजिटिव केस मिले हैं। सेटेलाइट अस्पताल में 109 पॉजिटिव है।

इसके अलावा शेरेरा में पांच, नापासर में सात, मिल्ट्री हॉस्पिटल में एक, टीम सीएमएचओ में 6, नोखा में दो और मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक सैंपल पॉजिटिव मिला है। इसमें अभी फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी सहित कई बड़े सेंटर्स से आने वाले केस नहीं है। इसी तरह नोखा के महज दो केस बताये गए हैं, जबकि टेस्ट अभी बकाया है। श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत, लूणकरनसर, महाजन सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट शाम तक आने की उम्मीद की जा रही है।

एक तरफ जहां चिकित्सा विभाग चौबीस घंटे कोरोना रोगियों को ठीक करने में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ रविवार के दिन जांच कम करने पर सवाल उठाया जा रहा है। जो व्यक्ति शनिवार को लक्षण देखता है, वो रविवार को जांच कराने के लिए जाता है। ऐसे व्यक्ति की जांच सोमवार को होती है और मंगलवार को रिपोर्ट आती है। ऐसे में तीन दिन तो वो इलाज शुरू ही नहीं करवा पाता है। शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने रविवार सहित हर अवकाश के दिन भी जांच करने की मांग की है।