जालंधर : पकडे गए नशे के लिए बाइक चुराने वाले चार बदमाश, सिर्फ तीन हजार में बेच देते थे वाहन

पंजाब में लगातार वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं और आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसमें पुलिस ने कारवाई करते हुए फिरोजपुर से बाइक चुराने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो सिर्फ नशे की चाहत को पूरा करने के लिए वारदात करते थे और सिर्फ तीन हजार में चोरी की बाइक को बेच देते थे। पुलिस ने बदमाशों से 25 बाइक और दो एक्टिवा बरामद की हैं। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने मंगलवार को उक्त गिरोह के चारों सदस्यों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिरोजपुर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के पास से एक बाइक चोरी हुई थी। उस बाइक पर जीपीएस लगा था। पुलिस जीपीएस की मदद से गिरोह तक पहुंची। पकड़े गए आरोपी प्रदेश के विभिन्न जिलों से बाइक चोरी करते थे और सस्ते दाम पर लोगों को बेच देते थे।

एसएसपी भगीरथ सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। गिरोह बाइक चुराकर आगे सस्ते दाम पर बेच देता है। पुलिस ने गांव झोक हरिहर की दाना मंडी से आरोपी मनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, दलजीत सिंह व अनूप सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी 25 बाइक व दो एक्टिवा बरामद की गईं। गिरोह का सरगना मनप्रीत सिंह वल्टोहा जिला तरनतारन का रहने वाला है। वहां पर उस पर विभिन्न मामलों में चार केस दर्ज हैं, वहां से भाग कर फिरोजपुर में किराये के मकान में रह रहा था और गिरोह के साथ बाइक चुराकर आगे बेचता था। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।