हरियाणा : 99 दिन बाद आए कोरोना के सबसे कम 268 नए मामले, 1 प्रतिशत से नीचे आई संक्रमण दर

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जिसमें 99 दिन बाद सोमवार को कोरोना के सबसे कम 268 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर 1 प्रतिशत से घटकर 0.98 प्रतिशत रह गई है। सोमवार को 812 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 4077 रह गई है। रिकवरी दर 98.29 प्रतिशत पहुंच गई है। एक तरफ कोरोना के केस कम हो रहे हैं। दूसरी तरफ मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।

सोमवार को 40 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 9032 पहुंच गया है। सिरसा 5, हिसार-पानीपत 4-4, कैथल, करनाल, जींद, गुरुग्राम 3-3, फतेहाबाद, झज्जर, भिवानी, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र 2-2 और फरीदाबाद, रोहतक, महेंद्रगढ़, पलवल और नूंह में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

देश में 76 दिनों बाद मिले कोरोना के सबसे कम मरीज, मौतों की संख्या ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ने लग गई है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो कोरोना के 59,958 नए मरीज मिले है। यह आंकड़ा पिछले 76 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 अप्रैल को 53,237 मरीजों की पहचान हुई थी। इस वक्त जो सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रही है वह है रोजाना होने वाली मौतों की संख्या। बीते दिन 2,732 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को 1 लाख 17 हजार 232 लाख मरीज ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 60,056 की कमी हुई। देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में 9,08,547 एक्टिव केस हैं।