हनुमानगढ़ : बच्चों को चपेट में ले रहा कोरोना, आज मिले 256 नए संक्रमितो में से 117 बच्चे

कोरोना की तीसरी लहर जारी हैं जहां बीते दिन देश में संक्रमितो का आंकड़ा 2.5 लाख को पार कर गया और प्रदेश में यह आंकड़ा दस हजार के करीब था। इसका खतरनाक पहलू यह हैं कि कोरोना की चपेट में बच्चे भी तेजी से आ रहे हैं। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गुरुवार सुबह कोरोना मरीजों की रिपोर्ट जारी हुई जिसके अनुसार जिले में 256 नए संक्रमित मिले हैं। हैरानी की बात यह हैं कि इन संक्रमितों में से 117 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब जिले में कुल 497 कोरोना संक्रमित हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह मिले आंकड़े 11 जनवरी के सैंपल के हैं। 11 जनवरी को 2469 संदिग्ध रोगियों सैंपल लिए गए थे। इनमें से 256 पॉजिटिव पाए गए हैं। 1799 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 268 लोगों के रिपीट सैंपल मांगें गए हैं।

जिले में संक्रमण की दर भी लगातार बढ़ रही है। दस जनवरी के 2401 सैंपल में से 116 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब 11 जनवरी 2469 सैंपल में से 256 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह संक्रमण की 10 प्रतिशत से भी ऊपर जा रही है।