सड़क हादसा / सतना में बस और ट्रक की टक्कर, 25 से ज्यादा मजदूर घायल

सड़कों पर प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे हादसे देश में कम होने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा घटना में जबलपुर से श्रमिकों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रही बस सतना के अमरपाटन के नजदीक नेशनल हाइवे-30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना रविवार सुबह करीब चार बजे की बताई गई। मजदूरों ने बताया है कि ड्राइवर को नींद आ रही थी। बस की रफ्तार तेज नहीं थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

हादसे में ड्राइवर समेत करीब 25 मजदूर घायल हो गए। इनमें 8 महिलाएं और 5 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। 2 महीने की एक घायल बच्ची को गोदी में लेकर आरक्षक अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और डॉक्टरों का कहना है कि शाम तक सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं, जिला प्रशासन ने दूसरी बस से मजदूरों को इलाहाबाद भेजने के व्यवस्था करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को भी प्रदेश की सागर-छतरपुर सीमा पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था| जिसमें प्रवासी मजदूरों का वाहन पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी।