जोधपुर : खादी को प्रमोट करने के लिए होगा सबसे बड़ा फैशन शो, 25000 फैशन डिजाइनर लेंगे हिस्सा

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में देश की गौरव रही खादी को पुनः जीवित ओर रोचक करने के लिए देश के फैशन डिजाइनर्स ने बीड़ा उठाया है। इसके लिए भारतीय खादी डिजाइनर परिषद की ओर से विश्व का सबसे बड़ा फैशन शो आयोजित होगा जिसमें देश भर से 25 हजार फैशन डिजाइनर्स हिस्सा लेंगे। विश्व के इतिहास में पहली बार यह होने जा रहा है कि किसी देश के 25000 फैशन डिजाइनर एक साथ अपने राष्ट्र के लिए संगठित होकर अपने राष्ट्रपिता एवं प्रधानमंत्री के स्वप्न को पूरा करने के लिए एक मंच पर आ रहे हैं। परिषद की राजस्थान की अतिरिक्त सचिव शालिनी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

कलेक्शन के लिए खादी काउंसिल की तरफ से कपड़ा निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें निजी या सरकारी संस्थान से फैशन डिजाइनिंग कोर्स पूरा कर चुके हो या जो अभी कर रहे हैं, वे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री को विशेष निमंत्रण भेजा जाएगा जिसमें 20 हजार से अधिक हस्ताक्षर होंगे एवं 2000 से अधिक पृष्ठ का निमंत्रण प्रथम बार राष्ट्र द्वारा प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। इस इस अविश्वसनीय पल को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी को संग्रहित किया जाएगा।