जयपुर : 25 प्रतिशत कोरोना वाॅरियर्स को 2 माह के रोटेशन के साथ मिलेगा आराम

प्रदेश में कोविड काल में डेडिकेटेड सेंटर्स पर लगातार ड्यूटी दे रहे डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरा मेडिकल स्टाफ में 25 प्रतिशत को पहले आओ-पहले पाओ आधार पर कार्य मुक्त करने और आराम देने की सलाह दी गई है। 9 माह बाद सरकार ने पहली बार रिलेक्सेशन दी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने आदेश दिए कि संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी को देखते हुए कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में से 25 प्रतिशत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ को कार्य मुक्त किया जाए।

शेष चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ को अन्य चिकित्सा संस्थानों से कार्य व्यवस्था के तहत कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में काम कर रहे हैं, उनको 2-2 माह के लिए रोटेशन पर लगाया जाकर बीच बीच में आराम दिया जाए। यदि कोई डाक्टर या पैरा मेडिकल स्टाफ स्वैच्छा से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में सेवा देने का इच्छुक है, तो उन्हें अगले आदेश तक काम करने दिया जा सकता है।