उत्तराखंड : 25 नए कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 23 हुए रिकवर, 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई संक्रमण दर

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े स्थिर बने हुए हैं जहां आज भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में 25 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 282 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

देहरादून और उत्तरकाशी जिले में पांच-पांच, अल्मोड़ा में दो, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक, हरिद्वार जिले में तीन व पौड़ी जिले में छह संक्रमित मिले हैं। बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और टिहरी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। इन्हें मिला कर 329605 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। कुल संक्रमितों की संख्या 343355 हो गई है।

प्रदेश में 21 सितंबर से खोल दिए जाएंगे एक से पांचवीं तक की कक्षा के स्कूल

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के थमने के साथ ही स्कूलों को खोलने की कवायद शुरू हो गई थी। 21 सितंबर से प्राथमिक कक्षा भी विधिवत शुरू की जाएंगी। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इसकी जानकारी दी और कहा कि 21 सितंबर से कक्षा से एक से पांचवीं तक के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। स्कूल एसोसिएशन की ओर से इन्हें खोले जाने की मांग की जा रही थी। ऐसे में अब इन्हें भी खोला जा रहा हैं।