लॉकडाउन का दिखा असर, देश के इन 25 जिलों में 14 दिनों से नहीं मिला एक भी नया कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था जिसका आज 20वां दिन है और आंकड़ों से लगता है कि भारत कुछ हद तक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सफल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जहां पहले तो कोरोना वायरस के संक्रमित रोगी मिले थे, लेकिन पिछले 14 दिनों से यहां कोई नए मामले नहीं सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने रोजाना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन जिलों की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इन 25 जिलों की जानकारी दी। ये जिले हैं...

1- गोंदिया- महाराष्ट्र

2-राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर- छत्तीसगढ़

3-दावनगिरी, कोडागू, तुमकुर और उडूपी- कर्नाटक

4-दक्षिण गोवा-गोवा

5-वायनाड और कोट्टायम- केरल

6-पश्चिम इंफाल-मणिपुर

7-राजौरी- जम्मू-कश्मीर

8-आइजोल पश्चिम- मिजोरम

9-माहे-पुडुचेरी

10-एसबीएस नगर- पंजाब

11-पटना, नालंदा, मुंगेर- बिहार

12-प्रतापगढ़-राजस्थान

13-पानीपत, रोहतक और सिरसा- हरियाणा

14-पौढ़ी गढ़वाल-उत्तराखंड

15-भद्रदारी कोठगुदेम- तेलंगाना

ये देश के ऐसे जिले हैं जहां 14 दिन पहले कोरोना वायरस के मरीज मिले थे। इसके बाद यहां का स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन को बेहद सख्ती से लागू किया। इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला, इसका नतीजा ये हुआ कि यहां पर 2 सप्ताह बाद कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे बेहद सकारात्मक रिपोर्ट करार दिया है।

बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 9 हजार से ज्यादा हो गई है। जिनमें से 7987 अभी एक्टिव केस हैं, अबतक 856 लोग इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं। जबकि इलाज के दौरान 308 लोगों की मौत हो चुकी है।