उत्तराखंड : ख़राब मौसम के चलते चमधार में नौ घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे, शनिवार को भारी बारिश की आशंका

उत्तराखंड में मौसम की वजह से पर्वतीय जिलों में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आज शुक्रवार को श्रीनगर के चमधार में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नौ घंटे के लिए अवरुद्ध था, जिसे दोपहर बाद यातायात के लिए खोल दिया गया। बीते दिन गुरुवार को भी यह रास्ता दस घंटे के लिए बंद रखा गया था। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी गंगतल में मलबा आने से बंद है। चंपावत-टनकपुर हाईवे शुक्रवार सुबह 9:30 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया है।

मलबा आने से लोहाजंग-वांण सड़क दो घंटे बंद रही। हीरा पहाड़ी, हीरा बुग्याली, खिलाप सिंह, गोपाल सिंह आदि ने मलबा साफ कर फंसे वाहनों को निकाला गया। लोगों ने कहा कि भारी बारिश से सड़क बंद हो जाती है। जिससे लाटू देवता मंदिर पहुंचे श्रदांलु फंस जाते हैं। बारिश में सड़क पर गिरे पत्थरों को लोग ही हटाते हैं। उन्होंने लोहाजंग- वाण सड़क के लिए बरसात में एक जेसीबी की व्यवस्था करने की मांग की। लोनिवि के ईई सतबीर यादव ने कहा कि जेसीबी मशीन पलबरा सड़क पर चली गई थी। यहां एक जेसीबी मशीन भेजी जाएगी।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, और नैनीताल में अगले 24 घंटों में तेज बारिश और राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि 22-23 जुलाई को उत्तराखंड में छिटपुट वर्षा जारी रहेगी, लेकिन शनिवार और रविवार को इन राज्यों के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।