हरियाणा : गिरता कोरोना संक्रमण दे रहा राहत लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता, 39 ने गंवाई जान

हरियाणा में गिरता कोरोना संक्रमण राहत दे रहा हैं लेकिन मौत के आंकड़े लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। मृत्यु दर 1 से बढ़कर 1.19 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बुधवार को प्रदेश में 249 नए संक्रमित मिले, 39 की मौत हो गई और 334 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में एक दिन की संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत और कुल संक्रमण दर 7.98 प्रतिशत रह गई है। रिकवरी दर 98.34 फीसदी है। साथ ही सक्रिय केसों की संख्या 3579 रह गई है।

बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पानीपत-सिरसा 6-6, हिसार 5, यमुनानगर-गुरुग्राम-करनाल-पंचकूला-भिवानी-झज्जर-जींद-नूंह 2-2, फरीदाबाद-अंबाला-कुरुक्षेत्र-फतेहाबाद-कैथल-चरखी दादरी में 1-1 मरीज की मौत हुई है। अब तक कोरोना से 9109 मरीजों की जान जा चुकी है।

देश में कम हो रहा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, सिर्फ 4 राज्यों में आए रिकवरी से ज्यादा नए केस

देश में बुधवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में मामूली बढ़त दिखी। 67,256 नए पॉजिटिव मिले। 2,329 संक्रमितों की मौत हुई और 1 लाख 3 हजार 853 ठीक हो गए। इससे पहले 14 जून को 60,008 और 15 जून को 62,214 नए मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,950 की कमी आई। अभी 8 लाख 21 हजार 392 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते दिन देश में सिर्फ 4 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (UT) ही ऐसे रहे, जहां नए संक्रमितों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा रही। इनमें मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव शामिल हैं। बाकी 32 राज्यों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही।