हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, मिले 247 नए संक्रमित जबकि एक और मरीज की मौत

एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति संभली हुई हैं, वही हिमाचल प्रदेश की स्थिति चिंता बढ़ा रही हैं क्योंकि मौतें होनी लगातार जारी हैं। प्रदेश के आज के आंकड़ों की बात करें तो आज 247 नए संक्रमित मिले हैं जबकि एक और मरीज की मौत हो गई। हमीरपुर में 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 230 मरीज ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मामले 2733 हो गए हैं।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 210980 पहुंच गया है। इनमें से 204681 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3542 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 11605 सैंपल लिए गए। सक्रिय मामलों की बात करें तो बिलासपुर जिले में 220, चंबा 520, हमीरपुर 283, कांगड़ा 519, किन्नौर 34, कुल्लू 154, लाहौल-स्पीति 65, मंडी 514, शिमला 335, सिरमौर 30, सोलन 42 और ऊना में 17 मामले हैं।