बाड़मेर : सांसों को संकट में डाल रही कोरोना की दूसरी लहर, 245 नये संक्रमितो के साथ 5 की गई जान

जिले में बीते दिन 245 नये संक्रमित केस आये। अब एक्टिव केस की संख्या 3054 हो गई है। आज जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि 138 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ्य होकर घर चले गये। पिछले दो दिनों में 302 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य होकर घर गये है। कल 164 मरीज रिकवर हुए तो आज 138 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है जिनको बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई के मुताबिक जिले में बुधवार को प्राप्त 2314 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 245 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3054 हो गई है।

बाड़मेर राजकीय अस्पताल में 399 मरीज, कोविड केयर सेंटर आईटीआई कोलेज बाड़मेर में 16 मरीज, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 83 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर कॉलेज बालोतरा में 5 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय कॉलेज बायतु में 47 मरीज एवं 32 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं। 2472 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 9801 पॉजिटिव मरीज मिले हैं एवं 141 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 286 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 60 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

राजस्थान : 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर, 154 रोगियों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर जारी हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। लेकिन बीते दिन बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान के लिए सुखद खबर हैं क्योंकि नए संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही हैं। 16815 नए मामलों की तुलना में 17022 संक्रमित रिकवर हो गए हैं। हालांकि मौतों को लेकर चिंता बनी हुई है, यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़े 154 से एक अधिक 155 दर्ज किया गया है। इधर सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 17 अप्रैल तक 'महामारी रेड अलर्ट जन पखवाड़ा' घोषित किया गया है। वहीं अन्य पाबंदियां भी जारी है।