उत्तराखंड : मिले कोरोना के 24 और ब्लैक फंगस का एक संक्रमित, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

उत्तराखंड में कोरोना और ब्लैक फंगस के आंकड़ों में स्थिरता दिखाई दे रही हैं और चिंता की बात नजर नहीं आ रही हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं वहीँ ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला है। सुखद खबर यह रही कि किसी भी मरीज की आज इन दोनों से मौत नहीं हुई हैं। गुरुवार को 37 मरीजों ने कोरोना को मात दी तो ब्लैक फंगस का भी एक मरीज ठीक हुआ है। फिलहाल राज्य में कोरोना के 418 सक्रिय मामले हैं।

गुरुवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजाें की संख्या 342526 हो गई है। जिनमें से कुल 328695 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक कुल 7369 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीँ राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 571 मरीज और 130 मौत हो चुकी हैं। वहीं कुल 275 मरीज ठीक हो गए हैं।

गुरुवार को अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और टिहरी जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और उत्तरकाशी जिले में तीन, चमोली और हरिद्वार जिले में एक, चंपावत, नैनीताल और रुप्रद्रयाग जिले में दो व पौड़ी जिले में चार संक्रमित मिले हैं।