बाड़मेर : 237 नए संक्रमितों के साथ 21 ने तोड़ा दम, लॉकडाउन के बावजूद लोग कर रहे लापरवाही

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया हैं लेकिन लोग इसे लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। बाजार बंद होने के बावजूद व्यापारी चोरी-छुपके सामान दे रहे हैं। वहीं लोग भी कोरोना की परवाह किए बिना ही सामाग्री खरीदने पहुंच रहे हैं। इसी की बदौलत हर दिन आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं और बीते दिन गुरुवार को जिले में 237 नए संक्रमितों के साथ 21 ने दम तोड़ दिया।आरटी पीसीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 11 पॉजिटिव की मौत हुई। वहीं सीटी स्कैन की रिपोर्ट के अनुसार 10 संक्रमितों ने दम तोड़ा। यानी एक दिन में 21 कोरोना रोगियों की मौत हुई। गौरतलब है कि बुधवार को एक दिन में 23 मरीजों की मौतें हुई थी। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।

सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को 3234 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 237 पॉजिटिव आए। वहीं आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के अनुसार 11 रोगियों की मौत हुई। सीटी स्कैन की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए 10 मरीजों की मौत हुई। मौतों का आंकड़ा सरकारी रिकार्ड के अनुसार 113 पहुंच गया। वहीं 29 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

राजस्थान में कोरोना : रिकॉर्ड 17,269 नए मरीज, 158 की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत भी संक्रमित

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस मिल हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है। वहीं, कोरोना से एक दिन में 158 मरीजों की मौत भी हुई। बीते दिन 10,964 मरीज ठीक होकर घर को गए। राज्य में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमित हो गए है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार राज्य में लगाए सशर्त लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर सकती है। राजस्थान में संक्रमण बढ़ने के साथ रिकवरी रेट का ग्राफ भी धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। बीते दिन राज्य की रिकवरी रेट गिरकर 70.11% पर पहुंच गई। उत्तराखण्ड के बाद राजस्थान ऐसा दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम रिकवरी रेट है। उत्तराखण्ड में रिकवरी रेट 68.80% है, जो देश में सबसे कम है।