हिमाचल : सभी जिलों में 500 से कम हुए सक्रिय केस, 236 नए पॉजिटिव जबकि आठ लोगों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों के गिरावट देखी जा रही हैं जिसके चलते बुधवार को 236 नए पॉजिटिव आए जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 234 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब सक्रिय कोरोना मामले घटकर 2287 रह गए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना सक्रिय केस 500 से कम हो गए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 201049 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 195289 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3445 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 16732 लोगों के सैंपल लिए गए।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना से आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। सिरमौर जिले में दो, सोलन दो, जबकि कांगड़ा, शिमला, हमीरपुर और मंडी में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 236 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। शिमला जिले में 68, बिलासपुर 30, मंडी 29, कांगड़ा 21, चंबा 19, ऊना 17, हमीरपुर 16, कुल्लू 14, सिरमौर 12, सोलन सात, किन्नौर दो और लाहौल-स्पीति में एक नया मामला आया है।

देश में सिर्फ 5 राज्य हैं, जहां इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से ज्यादा

देश में बुधवार को 54,286 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 69,130 लोगों ने वायरस को मात दी और 1323 लोगों की संक्रमण की वजह से जान भी गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 16,183 की कमी हुई। देश में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। अब सिर्फ 5 राज्य ऐसे हैं, जहां इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से ज्यादा है। इनमें महाराष्ट्र (1.21 लाख), कर्नाटक (1.16 लाख), केरल (99,389), तमिलनाडु (52,884) और आंध्र प्रदेश (51,204) शामिल हैं।