श्रीगंगानगर : ऊपर की ओर उठ रहा कोरोना रोगियों का ग्राफ, 5 दिन बाद रिपोर्ट आने से भी बढ़ा संक्रमण

कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं जिसमें कोरोना रोगियों का ग्राफ लगातार ऊपर जाता जा रहा हैं। इस बढ़ते संक्रमण का कारण रिपोर्ट का 5 दिन बाद आना भी बन रहा हैं जिसके कारण लोग लापरवाह हो रहे हैं। बीते दिन सोमवार को जिले में 230 नए रोगी मिले और 1 पॉजिटिव व 4 संदिग्ध समेत 5 उपचाराधीन रोगियों की मौत हो गई। एक्टिव रोगियों की संख्या भी 1709 तक पहुंच चुकी है। बड़ी परेशानी ये भी है कि जिले का पॉजिटिविटी रेट भी राज्य की तुलना में बढ़ रहा है। जिले की यह दर 10.86 फीसदी है, यानी 100 सैंपल की जांच में 10 व्यक्ति पॉजिटिव मिल रहे हैं, जबकि प्रदेश की दर 7 फीसदी है।

दूसरी तरफ जिला अस्पताल की कोरोना जांच लैब वर्कलोड ज्यादा और संसाधनों की कमी की वजह से हांफने लगी है। अभी तक करीब 3500 सैंपलों की जांच अधर में है। हालात ये हो गए हैं कि जिले में रोगियों को 5-5 दिन देरी से जांच रिपोर्ट मिल रही है। इसका असर रोगियों की सेहत पर पड़ रहा है और इलाज देरी से शुरू हो पाता है। अगर रिपोर्ट देरी से मिलती है तो संक्रमण बढ़ने की वजह से रोगी के देरी से रिकवर होने की आशंका भी बढ़ जाती है। पॉजिटिव रोगी को रिपोर्ट के अभाव में संदिग्ध रोगियों के साथ रखने पर अन्य लोगों में भी संक्रमण होने की आशंका ज्यादा रहती है। जिले में अप्रैल माह में कोरोना रोगियों की संख्या 2049 तक पहुंच चुकी है। प्रतिदिन मिलने वाले रोगियों का आंकड़ा औसतन एक दिन बाद ही 72 से बढ़कर 76 तक पहुुंच चुका है।

राजस्थान में कोरोना : हर तीसरा सैंपल संक्रमित, 16,438 नए मामले, 84 की मौत

कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसा महसूस हो रहा हैं कि प्रदेश में की गई सख्ती भी नाकाफी हैं क्योंकि कोरोना के हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बात करें सोमवार के आंकड़ों की तो 16,438 नए मामले सामने आए और 84 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई जो कि आज 1.5 लाख को पर कर जाएगी। सबसे ज्यादा मौत 15 मौत जोधपुर में हुई तो वहीँ सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में 2878 सामने आए। सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है। इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था। राज्य में कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है। खास बात ये है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है। वहीं रिकवरी रेट देखें तो 71.68% पर पहुंच गया। राहत की बात ये है कि पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही।

भारत में कोरोना : 24 घंटे में 2.48 लाख मरीज ठीक हुए, 2,762 की हुई मौत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रहे भारत के लिए सोमवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। देश में एक दिन में रिकॉर्ड 2.48 लाख मरीज ठीक हुए। संक्रमण को मात देने वालों का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 3.19 लाख नए कोरोना संक्रमित मिले। बीते दिन एक्टिव केस में सिर्फ 67,660 की बढ़त दर्ज की गई। यह पिछले 14 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 63,065 की वृद्धि हुई थी। देश में पिछले 24 घंटे में 2,762 मरीजों की मौत भी हुई। ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कई राज्यों से सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों ने भारत को मदद की पेशकश की है। भारत में कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक 28,09,79,877 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है। ICMR के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 16,58,700 सैंपल की जांच की गई।