अलवर : नहीं थम रहे गोवंश तस्करी के मामले, ले जा रहे थे 22 गायों को ठूंसकर, 7 की हुई मौत

गोवंश की तस्करी पुलिस के सामने हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा हैं। हांलाकि पुलिस इसपर नियंत्रण को लेकर शाबाशी लेती रही हैं लेकिन अभी भी धड़ल्ले से गोवंश तस्करी की जा रही हैं। बीते रात करीब ढाई बजे सूचना के बाद पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा हैं जिसमें 22 गायों को ठूंसकर भरा गया था जिससे 7 की मौत हो गई। वहीं, 15 गाय को मुक्त करवा लिया गया। पुलिस ने गायों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतक और जीवित गाय को गौशाला भेज दिया है। जबकि, पुलिस को चकमा देकर गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि रात 2:30 बजे कंट्रेाल रूम से सूचना मिली। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। पुलिस को पीछा करता देख गौ तस्कर पहले तो ट्रक लेकर भागने लगे। थाना धिकारी शिवराम गुर्जर, एएसआई जगदीश प्रसाद, चालक खुबीराम और नाइट गश्त कर रही पुलिस ने पीछा कर नाहरपुर गांव के पास गौ वंश से भरी ट्रक को पकड़ लिया।