उत्तराखंड : कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रही ज्यादा, पांच की गई जान

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़ों में अब सुधार देखने को मिल रहा हैं जहां कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आने लगी हैं। बीते दिन रविवार की बात करें तो प्रदेश में 2184 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि संक्रमितों की तुलना में 2260 मरीज ठीक हुए हैं। वहीँ पांच मरीजों की मौत हुई है। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 118 मरीजों की मौत हो चुकी है।सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 8.96 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को देहरादून में 602 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 199, नैनीताल में 95, पौड़ी में 167, ऊधमसिंह नगर में 181, अल्मोड़ा में 322, रुद्रप्रयाग में 212, उत्तरकाशी में 93, बागेश्वर में 64, चंपावत में 36, पिथौरागढ़ में 80, चमोली में 71, टिहरी जिले में 62 संक्रमित मिले हैं। फिलहाल राज्य में 30790 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।