जयपुर : अवैध 21 हुक्का बार के खिलाफ पुलिस की कारवाई, गिरफ्तार हुए 23 मैनेजर-संचालक

राजधानी जयपुर में धड़ल्ले के साथ अवैध रूप से हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। इनपर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को कारवाई करते हुए 21 हुक्का बार पर दबिश दी जिसमें 23 मैनेजर-संचालकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कलस्टर कैफे, श्याम नगर एवं स्टीरिया रेस्टोरेन्ट, बी-2 बाईपास अजमेर रोड पर एक ही दिन में दो-दो बार कार्रवाई की गई। करीब 21 हुक्का बार पर कार्रवाई की गई, जहां से कुल 70 हुक्का, 72 चिलम, 68 पाइप एवं 51 विभिन्न फ्लेवर जब्त किए गए।

पुलिस आयुक्त, जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हुक्का बार के संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी के सुपरविजन में CST आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया। इन पुलिस टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध हुक्का बार पर निगरानी रखी। शुक्रवार रात को पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह, खलील अहमद, नरेन्द्र कुमार खींचड सहित आधा दर्जन पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जयपुर कमिश्नरेट के नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट जिले में वैशाली नगर, करणी विहार, अशोक नगर, शिप्रापथ, श्याम नगर, मानसरोवर, मुहाना, जवाहर सर्किल, बजाज नगर एवं गांधीनगर इलाकों में 21 जगहों पर कार्रवाई की गई।