जयपुर से भरतपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 20,200 डोज, आज 54 जगहों पर लगेंगे टीके

राजस्थान में वैक्सीनेशन अभियान गतिमान हैं और हर जिले में वैक्सीन पहुंचाई जा रही हैं ताकि अभियान धीमा ना पड़े। भरतपुर में वैक्सीन के कमी की बात की गई थी लेकिन गुरुवार को जयपुर से 20,200 डोज भरतपुर पहुंच गई जिससे जिले में 2 दिन वैक्सीनेशन का काम हो सकेगा, उसके बाद फिर से जयपुर से मंगानी पड़ेगी। ऐसे में शुक्रवार को जिले में 54 साइटों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। शुक्रवार को जिले में 54 साइटों पर वैक्सीन लगाई जाएगी, जहां डोज पर्याप्त भेज दी गई हैं। इन साइटों पर 60 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों व 45 से 59 वर्ष तक की आयु के डायबिटीज, हार्ट व अन्य गंभीर चुनिंदा 20 प्रकार की बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

बहनेरा की रामदेई कोरोना का टीकाकरण कराने पहुंची। लगभग 100 वर्ष की रामदेई में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद रामदेई पूर्णरूप से स्वस्थ एवं उत्साहित हैं। रामदेई ने वैक्सीन लगवाने के बाद सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने इच्छा प्रकट की कि उनके परिवार के सभी सदस्य टीकाकरण के अगले चरणों में वैक्सीनेशन जरूर कराएं।