हिमाचल : कोरोना फिर बढ़ा रहा चिंता, 202 नए संक्रमितो के साथ गई एक मरीज की जान

हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर चिंता बढ़ाने का काम कर रहा हैं जहां आज सोमवार को 202 नए पॉजिटिव मिले हैं जबकि एक मरीज ने अपनी जान गंवाई हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज में 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 132 मरीज ठीक हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मामले 1304 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 206369 पहुंच गया है। इनमें से 201520 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब तक 3506 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 9963 सैंपल लिए गए।

सोमवार को मंडी जिले में 76, कांगड़ा 41, शिमला 37, चंबा 24, ऊना छह, कुल्लू छह, हमीरपुर पांच, बिलासपुर तीन, किन्नौर तीन और सोलन में कोरोना का एक नया मामला आया है। जिला कांगड़ा में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज होने लगी है। जिले में 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आए हैं, जिसमें नर्सिंग कालेज योल की 10 प्रशिक्षु नर्सें भी शामिल हैं।

सक्रिय मामलों की बात करें तो बिलासपुर 56, चंबा 263, हमीरपुर 58, कांगड़ा 205, किन्नौर 17, कुल्लू 91, लाहौल-स्पीति 14, मंडी 294, शिमला 194, सिरमौर 12, सोलन 53, ऊना 47 मामले बचे हैं।