हरियाणा : बेरोजगारी का तनाव पड़ा जान पर भारी, बाइक से पेट्रोल निकाल लगा ली खुद को आग

तनाव जब व्यक्ति पर हावी हो जाता हैं तो उसके मन में कई बुरे ख्याल आने लगते हैं और वह गलत कदम भी उठा लेता हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया हरियाणा के गांव डबकौली कलां में जहां बेरोजगारी का तनाव युवक की जान पर भारी पड़ गया और उसने बाइक से पेट्रोल निकाल खुद को आग लगाकर जान दे दी। किसी तरह परिजनों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में ब्याना चौकी इंचार्ज बलराज सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का कहना है कि अजय काम न मिलने से परेशान चल रहा था। इस मामले की जांच की जा रही है।

मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा बेटा अजय पहले पड़ोस के गांव चोरा में ट्रैक्टर चलाता था लेकिन पिछले कई दिनों से वहां काम छोड़ चुका था। सोमवार रात 2:30 बजे अजय ने घर के बाहर गली में बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर छिड़क लिया और आग लगा ली। जब वह चिल्लाने लगा तो हम जाग गए और पड़ोसी भी बाहर आ गए। उन्होंने अजय पर कपड़ा और पानी डालकर आग पर काबू पाया। पिता गुरनाम ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा बेटा अजय था और छोटा बेटा सागर है। अजय ही घर में कमाने वाला था। पुलिस और परिजनों का कहना है कि काम न मिलने के कारण कई दिनों से अजय परेशान चल रहा था। इसी के चलते उसने सुसाइड कर लिया।