इंडोनेशिया: मेरापी पर्वत में 2 बार धमाका, 1500 मीटर की ऊंचाई तक उड़ा धुएं का गुबार

इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी मेरापी पर्वत में सोमवार को दो बार धमाका हुआ, जिससे हवा में 1,500 मीटर की ऊंचाई तक धुएं का गुबार उड़ा। भूवैज्ञानिक आपदा प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विकास केंद्र ने इसकी जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र की प्रमुख हनीक हुमैदा ने कहा कि पहला विस्फोट तड़के 2.03 बजे 134 सेकेंड के लिए हुआ, जिसका आयाम 40 मिमी था। हुमैदा ने कहा, 'पहले गर्म धुएं का गुबार 1,300 मीटर की ऊंचाई तक दक्षिण पूर्व दिशा की ओर उड़ा। दूसरा विस्फोट तड़के 5.11 बजे 150 सेकेंड के लिए हुआ, जिसका आयाम 48 मिमी था। इसमें राख और धुएं का गुबार 1,500 मीटर की ऊंचाई तक गया।' हुमैदा ने आगे कहा, 'मेरापी पर्वत की फिलहाल सक्रियता तीसरे सबसे ऊंचे स्तर पर है।' हुमैदा कहती हैं, 'हमने यहां के निवासियों में इन खतरनाक इलाकों में न आने की चेतावनी दी है।'

इसके बाद रात के बारह बजे से लेकर सुबह के छह बजे के बीच में मेरापी से पांच बार अधिकतम 1,000 मीटर की दूरी तक लावा का बहाव हुआ।

संभावित रूप से खतरनाक इस क्षेत्र में कुनिंग, बोयोंग, बेदोग, क्रसक, बेबेंग जैसी कई नदियां हैं, जिनमें से होकर लावा और गर्म हवाएं दक्षिण व दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में बहता हैं।