जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। इसके साथ ही आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आतंकवादियों के पास से 2 AK-47 बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक आतंकियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है। जम्मू कश्मीर IG ने बताया कि आतंकवादी शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था। कश्मीर में पिछले 24 घंटों में यह दूसरी मुठभेड़ है। सोमवार को सुरक्षा बलों ने पुलवामा में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया।

इससे पहले कठुआ में सुरक्षाबलों ने बॉर्डर पार से आए एक ड्रोन को भी मार गिराया था। इस ड्रोन के जरिए 7 ग्रेनेड और बम लाए जा रहे थे। सुरक्षाबलों ने सुबह गश्ती के दौरान ड्रोन को देखा और तबाह कर दिया था।

वहीं, पिछले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए गए थे। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।