पाली : पुलिस ने जीप रूकवा ली तलाशी, अफीम के साथ गिरफ्तार हुए दो तस्कर

नारकाेटिक्स टीम द्वारा नशे के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही हैं। इस बीच जाेधपुर से पहुंचे नारकाेटिक्स टीम के अधिकारियों ने चिताैड़गढ़ से जाेधपुर के बिलाड़ा में जीप लेकर अफीम की सप्लाई देने पहुंच रहे दाे तस्कराें काे गिरफ्तार कर लिया और उनसे 1.944 किलाेग्राम अफीम बरामद किया है। अधिकारियों ने मदनलाल पुरबिया पुत्र रतनलाल, जाटों का मोहल्ला, पावटा, चित्तौड़गढ़ तथा देवीलाल अहीर पुत्र बोटूलाल अहीर निवासी वार्ड नंबर 8, जालमपुरा, मरमी चित्तौड़गढ़ काे गिरफ्तार कर लिया। दाेनाें काे जाेधपुर लाया गया। तस्करी में प्रयुक्त की जा रही जीप काे भी जब्त किया गया है। साथ ही उनके पास मिले माेबाइल के अाधार पर अन्य आरोपियों के बारे में पता किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अफीम को चित्तौड़गढ़ से बिलाड़ा में सप्लाई के लिए दिया गया था।

जाेधपुर नारकाेटिक्स ब्यूराे के जाेनल निदेशक उगमदान चारण ने बताया कि शनिवार काे टीम काे सूचना मिली थी कि दाे तस्कर चिताैड़गढ़ से बिलाड़ा में अफीम की सप्लाई देने के लिए पाली की तरफ आ रहे हैं। इन लाेगाें ने रास्ता सिरियारी से हाेते हुए साेजत राेड की तरफ पकड़ रखा है। यह साेजत सिटी के फाेरलेन के करीब से ही बिलाड़ा जाने वाले मार्ग की तरफ जाएंगे। सूचना के आधार पर नारकाेटिक्स टीम के सदस्यों ने साेजत राेड थाना इलाके के समीप ही माेर्चा संभाल लिया। सियाट के समीप जीप में आ रहे दाे आरोपियों काे टीम ने रूकने का इशारा किया, इस पर वे दाेनाें जीप काे तेजी से भगाते हुए फरार हाेने का प्रयास करने लगे, मगर टीम के सदस्याें ने तत्परता बरतते हुए जीप काे रुकवा लिया। पुलिस ने जीप की तलाशी के दाैरान 1.944 किलाेग्राम अफीम मिला।