जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कारवाई, 10 किलो गांजे के साथ पकड़े गए दो तस्कर

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में पुलिस को एक और कामयाबी मिली हैं जिसमें सीएसटी टीम ने कानोता पुलिस के सहयोग से 10 किलो गांजे के साथ कार सवार दो तस्करों को पकड़ लिया। डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी व इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की। पुलिस टीमें गांजा खरीदने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही हैं। आरोपी अनिल कुमार और भोला सिंह मथुरा के हैं। एक आरोपी अनिल दिल्ली में रहता है।

सोढाला में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

साेढाला इलाके में मंगलवार को मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले एक तस्कर को साेढाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी हसनपुरा स्थित राजीव नगर निवासी जाकिर उर्फ तरुण के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक और पैसे बरामद कर लिए। गौरतलब है कि साेढाला थाना पुलिस ने इस माह में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चौथी कार्रवाई की है। इधर, पुलिस का कहना है कि छापेमारी जारी रहेगी।