जयपुर : 100 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं से हुई ठगी, सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए लाखों, 2 गिरफ्तार

प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही हैं। राजधानी जयपुर से पुलिस ने ऐसे ही दो ठगों को गिरफ्तार किया हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं से ठगी करते हुए लाखों रुपए लिए। डीएसटी टीम ने ठग सतवीर और वीजेन्द्र को पकड़ा तो उन्होंने कहा हमे छोड़ दो हम रुपए वापस लौटा देंगे। जांच में सामने आया है कि इन ठगों ने एक बेरोजगार युवक से डेढ़ से दो लाख रुपए वसूल किए थे और मय फर्जी पोस्टिंग लेटर दिए थे। इस पर टीम ने पूछताछ की तो बताया कि उन्होंने कुछ लोगों को रुपए वापस लौटा दिए, जिससें कोई उनकी शिकायत नहीं करे। बताया जा रहा है कि इनके साथ कोई आर्मीमेन भी शामिल है। जिसके लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

टीम ने इनके कब्जे से आधा दर्जन फर्जी पोस्टिंग लेटर, आर्मी अधिकारियों के फर्जी आई कार्ड और एक स्कॉर्पियों ने गाड़ी जब्त की है। डीएसटी टीम ने इनकों पकडक़र करधनी थाना पुलिस को सौंप दिया। डीएसटी टीम की ओर से जब्त की स्कॉर्पियों गाड़ी पर आर्मी का निशान लगा हुआ है और उस पर ईआरओं (भर्ती अधिकारी) लिखा हुआ था। इस गाड़ी के आधार पर ये युवकों से मिलते थे और उन्हें झांसे में लेते और नौकरी लगाने की बात कहते थे।

जानकारी के अनुसार डीएसटी प्रभारी नरेन्द्र खीचड़ को सूचना मिली की कालवाड़, करधनी और ङाोटवाड़ा इलाके में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो आर्मी में युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर ङाांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर रहा है। इस ठग गिरोह के सदस्य फर्जी पोस्टिंग लेटर देकर गुमराह कर रहे है। इस सूचना पर सीआई खीचड़ ने हैड कांस्टेबल मनेन्द्र, हरिराम, अनिल और कांस्टेबल भाग्यवर्धन की एक टीम बनाकर ठगों को पकडऩे के लिए दबिश देना शुरू किया। इस टीम ने शनिवार शाम को इस ठग गिरोह के सदस्य सतवीर और वीजेन्द्र को पकड़ लिया। इनके कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड, फर्जी पोस्टिंग लेटर और एक स्कॉर्पियों गाड़ी जब्त कर ली। इन ठगों ने सबसे ज्यादा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और यूपी के लोगों को ठगा है।