उत्तराखंड : 194 नए मामलों के मुकाबले 237 मरीज हुए ठीक, एक मरीज की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण घटे के साथ ही अब मौतों का आंकड़ा भी घटते हुए एक पर पहुंच गया हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 194 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज 237 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2245 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 933 हो गई है। इनमें से तीन लाख 24 हजार 766 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7095 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 24104 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 29, बागेश्वर में तीन, चमोली में दो, चंपावत में चार, देहरादून में 73, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 28, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में आठ, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 78 दिन में सबसे कम, अभी भी 5.31 लाख सक्रिय मामले

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,641 नए मरीजों की पहचान हुई। 60,258 ठीक हो गए और 816 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। 78 दिन में रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा सबसे कम रहा है। इससे पहले 12 अप्रैल को 880 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा था। मंगलवार को एक्टिव केस में 15,438 की कमी आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट अब 96.92 फीसदी अर्थात करीब 97 प्रतिशत पहुंच गया है. भारत में फिलहाल 5 लाख 37 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं।