मां के कोरोना संक्रमित होने पर 19 वर्षीय बेटे को लगा सदमा, अवसाद में आकर लगा ली फांसी

कोरोना के बढ़ते आंकड़े जहां इस बीमारी को बढ़ा रहे हैं, वहीं इससे लोगों में मानसिक तनाव भी बढ़ रहा हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला पंजाब के नवांशहर में जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, यहां के मोहल्ला रविदास नगर निवासी एक महिला कोरोना संक्रमित हो गई जिससे उसके बेटे को सदमा लगा और बेटे ने अवसाद में आकर फांसी लगा ली। संक्रमित महिला के पति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनकी पत्नी की रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी। इस बात से उनका छोटा बेटा कुलविंदर (19) काफी दुखी था। सोमवार शाम को वे अपने काम से जब घर लौटे तो कमरे में कुलविंदर फंदे से लटका हुआ था।

जानकारी के अनुसार, मृतक कुलविंदर की मां को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले घर में ही एकांतवास करने की इजाजत दे दी गई थी लेकिन बाद में इजाजत रद्द कर दी गई। सोमवार देर शाम युवक की आत्महत्या के बाद मोहल्ले के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हादसे के लिए स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है। मृतक की मां को घर पर एकांतवास करने से पहले पूरी जांच होनी चाहिए थी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ही कुलविंदर अवसाद में आया और उसने आत्महत्या कर ली। एसएचओ परमिंदर सिंह ने कहा कि मृतक के पिता के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की गई है।