जयपुर : कोरोना नियम अवेहलना पर दिखी रेलवे की सख्ती, चालान काट वसूला 19 हजार जुर्माना

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों लोगों की लापरवाही का ही नतीजा हैं। सरकार द्वारा कोरोना नियम और गाइडलाइन तय की गई हैं लेकिन लोग इसका सही से अनुसरण नहीं कर रहे हैं। इस मामले में बीते दिन सोमवार को रेलवे ने सख्ती दिखाई और जयपुर जंक्शन पर कोविड नियमों में अवहेलना करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रेलवे बोर्ड की ओर से चेकिंग स्टाफ को मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई करने का अधिकार देते ही रेलवे सक्रिय हो गया। इसके तहत रेलवे की टीम ने सोमवार को जंक्शन पर मास्क नहीं लगाने और प्लेटफार्म पर गंदगी करने के मामले में 132 लोगों का चालान काटा गया।

कार्यवाहक डीआरएम शिरीष सिन्हा और सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी के निर्देश पर एसीएम राजेश जादौन के नेतृत्व में चेकिंग टीम ने स्टेशन पर बिना मास्क लगाए दिखे यात्रियों पर कार्रवाई की। जादौन ने बताया कि मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले, ट्रेन और स्टेशन पर गंदगी (थूकना) करने वाले 132 यात्रियों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई करते हुए उनसे 19,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से आगे भी इस तरह के अभियान चलाकर कोविड नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।