हिमाचल में नए संक्रमितो के मुकाबले ज्यादा रही रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या, नौ संक्रमितों की मौत

कोरोना संक्रमण जारी हैं जहां अब स्थिति संभलती हुई नए संक्रमितो के मुकाबले रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही हैं। प्रदेश सरकार नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट है। उधर, प्रदेश में 1843 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 24 घंटों में 2417 मरीज ठीक हुए जिसके बाद प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 9752 हो गई है। कोरोना की जांच के लिए आज 11834 लोगों के सैंपल लिए गए। बिलासपुर जिले में 810, चंबा 253, हमीरपुर 824, कांगड़ा 1636, किन्नौर 211, कुल्लू 416, लाहौल-स्पीति 33, मंडी 1104, शिमला 1207, सिरमौर 943, सोलन 1323 और ऊना में 992 सक्रिय मामले हैं।

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से बिलासपुर में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, हमीरपुर में 90 वर्षीय महिला, कांगड़ा में 80 वर्षीय महिला के अतिरिक्त 55, 90, 74 वर्षीय व्यक्ति, मंडी में 80 व 84 वर्षीय महिला के अलावा 35 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा है। वहीं, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले आए हैं। इनमें एक मामला मंडी और नौ कांगड़ा जिले से आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 25 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने ओमिक्रॉन के नए मामलों की पुष्टि की है। अब तक प्रदेश में कुल 267577 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 253840 ठीक हो गए हैं। 3961 की मौत हुई है।