उत्तराखंड में कोरोना ने मचाया मौत का तांडव, मंगलवार को 18 ने तोड़ा दम, 1840 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी हैं क्योंकि आज 18 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा हैं। उत्तराखंड में कोरोना ने मौत का तांडव मचाया हैं और मौतें नहीं थम रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 138 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 4383 मरीज ठीक हुए हैं। संक्रमितों की तुलना में दोगुने से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। संक्रमितों से अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में रह कर इलाज ले रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 13 जिलों में 1840 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून जिले में 595, ऊधमसिंह नगर में 93, नैनीताल में 210, हरिद्वार में 229, चंपावत में 40, उत्तरकाशी में 47, रुद्रप्रयाग में 101, पौड़ी में 58, अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, टिहरी में 42 और पिथौरागढ़ जिले में 98 संक्रमित मिले हैं। अबतक 48774 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 26814 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।