बिहार में लगातार घट रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, आज मिले 1821 नए संक्रमित जबकि तीन की मौत

कोरोना के आंकड़ों को लेकर प्रदेश में हालात सुधरते नजर आ रहे हैं जहां हर दिन संक्रमितों की संख्या घटती जा रही हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 105268 लोगों की जांच में 1.73% संक्रमण की दर के साथ 1821 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। नए संक्रमण के मामले में बिहार देश में 21वें नंबर पर है। वहीं अब बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 14833 हो गई। स्वस्थ्य विभाग का कहना है कि हर दिन मामले तेजी से कम हो रहे हैं। इस कारण से एक्टिव केस में तेजी से कमी हो रही है।

पटना में 24 घंटे में 2731 लोगों की जांच में 224 नए मामले आए। भागलपुर में 185, बेगूसराय में 113, पूर्णिया में 120, सहरसा में 103, समस्तीपुर में 102 नए मामले आए।

मधुबनी की रहने वाले 37 साल की अनीता देवी की पटना एम्स में कोरोना से मौत हुई है। प्रसव के बाद वह डेढ़ माह से इलाज करा रही थी। एम्स में दूसरी मौत 62 साल की चंद्रावती देवी की हुई है, वह देवघर झारखंड की रहने वाली थीं। वहीं, मरने वाली तीसरी महिला 63 साल की सुंदरी देवी है। वह बिहार के गया जिले की रहने वाली थीं। पटना एम्स में एक पुरुष संक्रमित जगत नरायण की मौत हुई है। वह पूर्वी चंपारण से कोरोना का इलाज कराने के लिए एम्स में भर्ती हुए थे।